देश को आजादी मिले हुए 75 साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी ऐसे बहुत से देश है जिन्हें आम लोगों वाली भी सुख सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में LoC के पास ऐसे ही दो गांवों है यहां पहली बार बिजली पहुंचाई गई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान सीमा से सटे दो कुपवाड़ा जिले के कुंडियां और पतरू गांवों में 75 साल में पहली बार बिजली पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले लोगों ने पहली बार बिजली का अनुभव महसूस किया है।
उन्होंने बताया कि समृद्ध सीमा योजना के तहत स्थापित किए गए 250-KV के दो सब स्टेशनों का उद्घाटन कश्मीर मंडलायुक्त वीके भिदुरी ने किया है। बताते चले कि इन गांवों में रहने वाले लोगों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सुशासन के प्रति आभार व्यक्त किया, जिसने देश से अलग-थलग पड़े समुदायों में ग्रिड कनेक्टिविटी पहुंचाई।
उन्होंने बताया, जैसी ही उनके घर बिजली की रोशनी से जगमगाए, वातावरण खुशी और उल्लास से भर गया, जो कई दशकों का लंबा इंतजार खत्म होने का प्रतीक था। आगे बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि इन गावों में लाइट पहुंचाने का प्रोजेक्ट रिकॉर्ड दो महीनों में पूरा किया गया है।