Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jammu में पहली बार रात में खाकी वर्दी में ड्यूटी दी रही हैं महिलाएं

जम्मूः जम्मू पुलिस ने महिला नशा तस्करों पर नजर रखने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए शहर में रात के समय जरुरतमंद महिलाओं की मदद के लिए सामने आई है और महिला कांस्टेबलों को तैनात किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह पहला मौका है जब रात के समय सबसे पहले भीड़ वाले इलाकों में महिला कांस्टेबलों की तैनाती की गयी है। प्रत्येक जांच चौकी पर रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक दो महिला कर्मियों को तैनात किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अब तक शहर के क्षेत्र में 12 प्रमुख जांच चौकी पर महिला कांस्टेबलों को न केवल किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखने के लिए, बल्कि रात के समय महिलाओं , विशेष रुप से कामकाजी महिलाओं को और अधिक सुरक्षित बनाने तथा अकेले यात्र करने वालों की सहायता करने के लिए भी तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में महिला ड्रग पेडलर्स की सक्रियता बढ़ी है इसलिए महिला कांस्टेबलों की तैनाती से ऐसी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में जम्मू शहर के प्रमुख प्रवेश और निकास बिंदुओं पर महिला कांस्टेबलों की तैनाती की गयी है तथा अगले चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में इन्हें तैनात किया जायेगा। उन्होंने कहा कि तस्करी के धंधे में महिलाओं की संलिप्तता के साथ मादक पदार्थों की तस्करी से निपटना अधिक चुनौतीपूर्ण हो गयी है, लेकिन महिला कांस्टेबलों की तैनाती से निश्चित रुप से इस पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

Exit mobile version