जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास जंगल में लगी आग के बाद कई बारुदी सुरंगों के फटने से बालाकोट सेक्टर के सीमावर्ती गांवों में बुधवार की शाम दहशत फैल गई। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि लगभग सात से आठ बारुदी सुरंगें जंगल की आग के कारण फट गईं, ‘‘इस घटना में कोई चोट या किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।’ सूत्रों ने बताया कि यहां बारुदी सुरंगें घुसपैठ रोकने के लिए बिछाई जाती है। इस बीच आग पर काबू पाने के लिए सेना काम कर रही है।