Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बड़गाम में हेरोइन के साथ चार नशा तस्कर गिरफ्तार

जम्मू: बड़गाम जिले में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर नशीले पदार्थ बरामद किए। जानकारी के अनुसार बड़गाम पुलिस थाने की टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर चून क्रासिंग पर नाका लगाकर एक वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें सवार दो लोगों के कब्जे से 5.36 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। उनकी पहचान मेहराजुद्दीन मीर निवासी चून बड़गाम और शाहबाज निसार निवासी इचगाम के रूप में हुई।

पकड़े गए तस्करों की पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान जावेद अहमद लोन निवासी ईदगाह मोहल्ला हुमहुमा और रकीब अहमद डार निवासी गोगु हुमहुमा के रूप में हुई। दोनों के कब्जे से 7 ग्राम हैरोइन और 6400 रुपए नकदी बरामद की गई। पुलिस ने चारों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।

Exit mobile version