Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू और श्रीनगर की ओर से भारी वाहनों को जाने की दी अनुमति, आठ घंटे के प्रयासों के बाद हटाया गया मलबा

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में गत दिन भूस्खलन से बाधित जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को दोनों ओर से यातायात की अनुमति दे दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर भूस्खलन की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे।

रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण और कश्मीर घाटी को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले 270 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर मंगलवार रात आठ घंटे के प्रयासों के बाद मलबा हटाया गया।यातायात विभाग के अधिकारी ने बुधवार को बताया, ‘‘मलबा साफ करने के बाद मंगलवार रात को जम्मू और श्रीनगर की ओर से हल्के वाहनों को जाने की अनुमति दी गई जबकि आज सुबह भारी वाहनों को जम्मू से श्रीनगर के लिए जाने की अनुमति दी गई।’’

 

Exit mobile version