गुलाबन में बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी,15 घायल

उधमपुर: तहसील पंचैरी के गुलाबन क्षेत्र में एक बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से उसमें सवार 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें पंचैरी स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया, यहां पर 7 लोगों को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत उन्हें उधमपुर जिला अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया। जानकारी.

उधमपुर: तहसील पंचैरी के गुलाबन क्षेत्र में एक बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से उसमें सवार 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें पंचैरी स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया, यहां पर 7 लोगों को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत उन्हें उधमपुर जिला अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया। जानकारी अनुसार उधमपुर से मौंगरी जा रही बस नंबर जेके14जी-4577 जैसे ही गुलाबन क्षेत्र में पहुंची कि चालक ने बस पर से अचानक नियंत्रण खो दिया तथा बस सड़क किनारे स्थित खाई में पलट गई। जिससे वहां पर हाहाकार मच गया। वहीं स्थानीय लोगों को जानकारी लगते ही उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी तथा खुद राहत कार्य में जुट गए। वहीं कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा राहत में जुट गई। सभी घायलों को निकालकर उन्हें उपचार हेतु पंचैरी स्थित अस्पताल में ले जाया गया।

यहां पर 7 लोगों को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए उधमपुर जिला अस्पताल में भेज दिया गया। यहां पर उनका उपचार जारी था। वहीं इस दुर्घटना में उधमपुर जिला अस्पताल में उपाचाराधीन घायलों की पहचान विजय कुमार (27) पुत्र किकर चंद लल्ली, सुशु देवी (26) पत्नी स्वर्ण दास निवासी मीर,कांता देवी (25) पत्नी अनिल कुमार, धर्म सिंह (53) पुत्र लुदर सिंह निवासी लल्ली, पंजाबू राम (54) पुत्र रामू निवासी पंगरा, मुंशी राम (80) पुत्र मौरू निवासी कलसोट, संतोष कुमारी (52) पत्नी धर्म सिंह निवासी लल्ली, बिमला देवी (48) पत्नी अशोक कुमार निवासी पति,आंचल (26) पुत्र मुंशी निवासी मीर, स्वर्ण दास (37) पुत्र हुकम निवासी मीर, अशोक कुमार (52) पुत्र धनी राम निवासी पति के रूप में हुई हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News