Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

J&K: पुंछ में LOC के पास हुआ बड़ा हादसा: सेना का वाहन खाई में गिरा, 5 जवान शहीद, 3 लापता; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मंगलवार, 24 दिसंबर की शाम भारतीय सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन में आर्मी के 18 जवान सवार थे। घटना पूंछ जिले के लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास की है। आर्मी ने घायल जवानों की तलाश में बचाव कार्य शुरू कर दिया है। सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के हैं।

5 जवानों की मौत
अधिकारियों ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर के बलनोई इलाके में मंगलवार (24 दिसंबर) को सेना का एक वाहन खाई में गिर गया, जिससे पांच सैनिक शहीद हो गए। वहीं, 10 जवान घायल हैं। जबकि, 3 जवानों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

यह हादसा उस समय हुआ जब 11 मद्रास लाइट इन्फैंट्री (11 एमएलआई) का वाहन नीलम मुख्यालय से बलनोई घोड़ा पोस्ट की ओर जा रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, वाहन लगभग 350 फीट गहरी खाई में गिर गया।

पिछले साल 9 जवानों हुए थे शहीद
साल 2023 में लद्दाख में सेना के वाहन 60 फीट गहरी खाई में गिर गया था। जिसमें 9 जवान शहीद हुए थे। सेना के काफिले में पांच गाड़ियां शामिल थीं। जिसमें 34 जवान सवार थे। इस हादसे में एक जवान घायल भी हुआ। लेह के SSP पीडी नित्या ने बताया था कि ड्राइवर ने गाड़ी पर कंट्रोल खो दिया, जिससे ट्रक खाई में गिर गया।

Exit mobile version