Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान से भेजा गया नशीला पदार्थ पकड़ा, लाखों की नकदी और हेरोइन बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीमा पार से चलाए जा रहे नारको टेरर नेटवर्क के एक और मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रविवार को बारामुला के कमलकोटे में 1.17 किलो हेरोइन और 25.39 लाख ड्रग मनी के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह नशीला पदार्थ और पैसा पाकिस्तान की ओर से इस पार भेजा गया था। तस्करों की पहचान नसीर अहमद भट्टी, रियाज अहमद खांडे, फैयाज अहमद खांडे और मोहम्मद नजीर सभी निवासी कमलकोटे के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि बारामुला पुलिस टीम ने एसआई शुभम सेठ के नेतृत्व में सुल्तान डाकी काली मिट्टी में नाका लगाया था। इस दौरान एक टाटा सूमो के चालक को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर इसमें 25.39 लाख की राशि और हेरोइन बरामद हुई। पुलिस टीम ने तत्काल वाहन कब्जे में लेकर इसमें सवार चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाना उड़ी में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है। इस मामले में और भी कई लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

Exit mobile version