Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमरनाथ यात्रियों को दर्शनीय स्थलों की सैर कराने के लिए ‘जम्मू दर्शन’ बसें

जम्मू : जम्मू पर्यटन विभाग की विशेष बस सेवा श्री अमरनाथ यात्र के तीर्थयात्रियों को यहां यात्री निवास आधार शिविर में उनके संक्षिप्त ठहराव के दौरान दर्शनीय स्थलों की सैर कराएंगी। ‘जम्मू दर्शन’ के लिए बसें जम्मू-कश्मीर सड़क परिवहन निगम (जेकेआरटीसी) के सहयोग से यात्रियों को एक निश्चित मामूली किराये पर उपलब्ध होंगी। जम्मू पर्यटन की उप निदेशक प्रचार सविता चौहान ने ‘जम्मू दर्शन’ के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, कि ‘तीर्थयात्रियों के आवागमन में सहायता करने के अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार से यात्री निवास से यह बस सेवा शुरू हो रही है।

सुचेतगढ़ सीमा चौकी के लिए बस सेवा शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अपराह्न दो बजे से संचालित होगी। बाहु किला, एक्वा कॉम्प्लेक्स, बाग-ए-बाहु, श्री वेंकटेश्वर स्वामी तिरुपति मंदिर, बाहु गंडोला, जम्बू चिड़यिाघर, सुरिनसर-मानसर झीलें, मनवाल मंदिर, पुरमंडल-उत्तरबहनी, ङिारी-अखनूर और शहर के गंतव्यों के लिए बसें सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेंगी।’’ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार सुबह भगवती नगर स्थित यात्री निवास आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर में श्री अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 4603 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया।

जम्मू के पर्यटन निदेशक विवेकानंद राय ने बताया कि सभी नोडल एजेंसियां तीर्थयात्रियों के स्वागत में समर्पित रूप से लगी हुई हैं और विशेष रूप से अपने कर्तव्यों का पालन कर रही हैं। पर्यटन विभाग यात्री निवास में स्थापित काउंटरों पर आगंतुकों का मार्गदर्शन करने के अलावा सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। राय ने कहा, कि ‘हम तीर्थयात्रियों की सुचारू और परेशानी मुक्त यात्र के लिए उनके सभी प्रश्नों का समाधान करने का भी ध्यान रख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि जेकेआरटीसी के सहयोग से ‘जम्मू दर्शन’ भी यात्रियों की यात्र कार्यक्रम का हिस्सा होगा, ताकि वे खूबसूरत जम्मू की झलक देख सकें।

निदेशक ने कहा, कि ‘हम चाहते हैं कि तीर्थयात्री हमारे शांति, सछ्वाव के संदेशवाहक बनें और देश भर में अपने मूल स्थानों पर लौटते समय गंतव्यों की खूबसूरत यादें साथ लेकर जाएं।’’ उन्होंने कहा कि ‘जम्मू दर्शन’ यात्रा के लिए नाममात्र किराया तय किया गया है। जम्मू पर्यटन की संयुक्त निदेशक सुनैना मेहता ने कहा, कि ‘जम्मू पर्यटन ने इस साल की 52 दिवसीय श्री अमरनाथ यात्रा के लिए व्यापक व्यवस्था की है, जो ध्वजारोहण समारोह के साथ शुरू हुई। जम्मू पर्यटन ने लखनपुर (जम्मू-कश्मीर का प्रवेश द्वार) से बनिहाल तक 19 स्थानों पर 22 एलईडी दीवारें स्थापित की हैं।’’

उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग की प्रचार सामग्री भी श्रद्धालुओं को वितरित की जाएगी, यात्री निवास भगवती नगर में यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं, जबकि देश के प्रमुख शहरों में रेडियो जिंगल और समाचार पत्र विज्ञापन भी प्रकाशित किये जा रहे हैं। संयुक्त निदेशक ने श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि भगवती नगर स्थित यात्री निवास से भी ‘जम्मू दर्शन’ की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Exit mobile version