Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jammu Kashmir: बर्फबारी के कारण बंद हो सकती है Mughal Road

रजौरी: जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाली मुगल रोड को हाल में हुई भारी बर्फबारी के कारण बंद किया जा सकता है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पीर की गली और इसके आसपास के इलाकों में तीन फुट तक बर्फ जम जाने के कारण बृहस्पतिवार को ही सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया था। मैकेनिकल इंजीनियंरिग विभाग में सहायक अभियंता तारीक खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि हाल में हुई भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड पर फिर से यातायात बहाल करने की संभावना कम है, क्योंकि आने वाले दिनों में और हिमपात की संभावना है। अधिकारियों ने कहा, हम आधिकारिक संदेश का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि र्सिदयों के लिए सड़क को बंद करने की घोषणा कर सकें। पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी के मद्देनजर हर साल यह सड़क आमतौर पर र्सिदयों के दौरान बंद रहती है। खान ने कहा कि विभाग पिछले साल नवंबर से दिसंबर के बीच तीन बार भारी बर्फबारी के बावजूद सड़क को खुला रखने में सफल रहा। पुलिस उपाधीक्षक (यातायात,राजौरी-पुंछ रेंज) आफताब शाह ने कहा कि मुगल रोड पर वाहनों की आवाजाही केवल पोशाना सेना शिविर तक ही संभव है।

Exit mobile version