Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PoK विस्थापित कश्मीरियों के लिए भवन निर्माण की भूमि चिन्हित : उपराज्यपाल Manoj Sinha

जम्मूः केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से विस्थापित लोगों के लिए भवन के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की गई है। सिन्हा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है और कोई भी शक्ति इसे संघ से दूर नहीं रख सकती है। यहां के विस्थापित लोगों के लिए भवन निर्माण को लेकर संबंधित प्रशासन ने जम्मू में भूमि चिन्हित कर ली है।

उन्होंने कहा कि इन लोगों को बहुत नुकसान हुआ है और उनके बच्चे सबसे अधिक पीड़ित हैं तथा इन्हें जल्द ही एक भवन मिलेंगे और उन्हें नियमित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीओके से विस्थापित शरणार्थियों के बच्चों को नौकरियों और शिक्षा में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार विस्थापित शरणार्थियों के सभी मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। डिवीजनल प्रशासन और राजस्व अधिकारी भवन के लिए पहले विस्थापित लोगों के साथ विचार -विमर्श करेंगे।

उन्होंने कहा, कि ‘मैं महिलाओं और युवाओं सहित पीओके से विस्थापित लोगों से आग्रह करता हूं कि वे एक मजबूत और जीवंत भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।’’ राज्यपाल ने कहा कि उन्हें सरकार की हर योजना का लाभ मिलेगा। युवा शिविरों में पंजीकरण करें और प्रशासन आपके युवाओं को उद्यमी बनने के लिए सभी सहायता प्रदान करेगा। ये युवा पांच अन्य युवाओं को रोजगार प्रदान कर सकेंगे। इस तरह के शिविर हर जिले में आयोजित किए जाएंगे।

Exit mobile version