Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

J&K में हुए आतंकी हमले को लेकर LG का बड़ा बयान, कहा- श्रमिकों की मौत का बदला ऐसा लेंगे कि आतंकवादी भविष्य में याद रखेंगे

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि सुरक्षा बल गांदेरबल में हुए क्रूर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले श्रमिकों की मौत का बदला लेंगे और ऐसी कार्रवाई करेंगे जिसे आतंकवादी भविष्य में भी याद रखेंगे। सिन्हा ने मृतकों के लिए न्याय की जरूरत रेखांकित की तथा पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह क्षेत्र में शांति भंग करने के लिए अभी भी निर्दोष लोगों की हत्या करने का प्रयास कर रहा है। गांदेरबल जिले के गुंड में एक निर्माणाधीन सुरंग में हुए आतंकवादी हमले में कश्मीर के एक डॉक्टर और छह गैर-स्थानीय मजदूरों सहित सात लोगों की जान चली गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।

सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में सिन्हा ने कहा,  श्रमिकों के खिलाफ हुए क्रूर और बर्बर हमले का बदला लिया जाएगा। मैंने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सुरक्षा बलों से ऐसी कार्रवाई करने को कहा है जिसे आतंकवादी और उनके सहयोगी भविष्य में भी याद रखेंगे। इससे पहले एक समारोह को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने कहा, हम कल के कायरतापूर्ण हमले को नहीं भूलेंगे। एलजी ने कहा, ‘‘पड़ोसी देश से अभी भी खतरा बना हुआ है। यह अब भी इस क्षेत्र में निदरेष लोगों को मारने और यहां शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है। सिन्हा ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और आतंकवाद निरोधी अभियानों में सुधार की जरूरत है।

उन्होंने कहा, हमें यहां मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की जरूरत है। हमें संभावित खतरों के प्रति सजग रहने और आतंकवाद निरोधी अभियानों में सुधार करने की जरूरत है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कहा कि निदरेष लोगों की रक्षा की जानी चाहिए और दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उपराज्यपाल ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।

Exit mobile version