श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को फुटबॉल और वॉलीबॉल के लिए 67वें राष्ट्रीय स्कूली खेलों का उद्घाटन किया। ये खेल आठ साल के अंतराल के बाद यहां आयोजित किये जा रहे हैं। पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत के बाद सिन्हा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में कहा, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश की स्थापना दिवस के मौके पर आज बख्शी स्टेडियम में फुटबॉल अंडर-19 और वॉलीबॉल अंडर-17 बालक वर्ग के 67वें राष्ट्रीय स्कूली खेलों की शुरुआत की गई। इस विशाल खेल आयोजन में कश्मीर संभाग के 15 हजार स्कूली बच्चे और देशभर से दो हजार एथलीट भाग ले रहे हैं।’’ जम्मू-कश्मीर ने आखिरी बार 2015 में इन खेलों की मेजबानी की थी।
उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचे के साथ नई शुरुआत की है। इसके तहत शैक्षणिक पाठ्यक्रम में खेलों को अभिन्न अंग के रूप में शामिल किया गया है। विशेषज्ञों और उत्कृष्ट कोचिंग तक पहुंच बनाने और प्रदेशभर में प्रतिभाओं को अवसर प्रदान किये गये हैं।’’