विज्ञापन

उपराज्यपाल सिन्हा ने कश्मीर मैराथन के विजेताओं को किया सम्मानित

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार आयोजित कश्मीर मैराथन के विजेताओं को सम्मानित किया। गौरतलब है कि 42 किलोमीटर की फुल मैराथन और 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में देश भर और 12 विदेशी देशों के 1700 से अधिक धावकों ने भाग लिया। इस दौरान अपने.

- विज्ञापन -

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार आयोजित कश्मीर मैराथन के विजेताओं को सम्मानित किया।

गौरतलब है कि 42 किलोमीटर की फुल मैराथन और 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में देश भर और 12 विदेशी देशों के 1700 से अधिक धावकों ने भाग लिया। इस दौरान अपने संबोधन में सिन्हा ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कश्मीर मैराथन की भारी सफलता के लिए पर्यटन विभाग, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सुरक्षा बलों, युवा सेवा और खेल विभाग और सभी हितधारकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “इस सफल मेगा इवेंट ने जम्मू-कश्मीर को विश्व मैराथन मानचित्र पर ला खड़ा किया है।”

Latest News