बिलावर: मल्हार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी की एक बड़ी वारदात को सुलझा कर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस संबध में पुलिस ने एक स्थानीय व्यक्ति को चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कड़ी कार्रवाई के लिए एसडीपीओ बिलावर अरविंद कुमार और एसएचओ मल्हार सुनील कलसी की सराहना करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी है। जानकारी के अनुसार मढून गांव निवासी रानो देवी पत्नी शांगा राम ने मल्हार पुलिस थाने में एक अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके मकान और अलमारी का ताला तोड़कर भीतर से लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात उड़ा ले गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान जब शक के आधार पर एक स्थानीय व्यक्ति को पकड़ कर उससे सख्ती से पूछताछ की कई तो उसने फौरन अपना अपराध कबूल कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के सारे जेवरात, जिनमें एक सोने की नथ, तीन जोड़ी कान की बालियां, एक टीका, नाक में पहनने बाली तीलियां, दो किट्टी सैट के अलावा चांदी के जेवरात में पांच चांदी के कड़े, दो चांदी की बालियां, एक गले का सेट और एक चांदी का सिक्का। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी सदेश कुमार निवासी मढून के खिलाफ आईपीसी की धारा 380/457 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।