श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एसओटीटीओ) ने रियल स्पोर्ट्स इंडिया के सहयोग से लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक करने के लिए रविवार को यहां हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया।चिकित्सा अधिकारियों और प्रसिद्ध डॉक्टरों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने ज़बरवान पार्क डल झील से डक पार्क श्रीनगर तक मैराथन दौड़ में भाग लिया।
इस मौके पर प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट एवं शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (स्किम्स) के यूरोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट विभाग प्रमुख डॉ. सलीम वानी भी मौजूद रहे। डॉ वानी ने संवाददाताओं से कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को अंगदान के बारे में जागरुक करना है, जिसकी देश के धर्म और कानून के अनुसार अनुमति है। उन्होंने कहा कि हृदय , फेफड़े और गुर्दों के काम करना बंद कर देने की समस्या से ग्रसित बहुत सारे मरीज अस्पताल में आते हैं और उनके जीवित रहने का एकमात्र तरीका उनके अंगों का दान करना है।उन्होंने कहा कि हर साल पूरे देश में 1.80 लाख किडनी फेल्योर के मामले सामने आते हैं और केवल पांच हजार से छह हजार प्रत्यारोपण ही अंग दान के कारण संभव हो पाते हैं।