Modi सरकार ने Punjab में रेलवे निर्माण कार्यों के लिए 112 करोड़ रुपए दिए: Tarun Chugh

जम्मू: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरु ण चुग ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि वे कुछ दिन पहले माननीय केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से पंजाब में रेलवे के विकास कार्यों के संबंध में मिले थे तथा उन्हें ज्ञापन सौंपकर अमृतसर के नए व पुराने शहर को जोड़ने वाले रिगो ब्रिज का.

जम्मू: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरु ण चुग ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि वे कुछ दिन पहले माननीय केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से पंजाब में रेलवे के विकास कार्यों के संबंध में मिले थे तथा उन्हें ज्ञापन सौंपकर अमृतसर के नए व पुराने शहर को जोड़ने वाले रिगो ब्रिज का निर्माण, लुधियाना में वंदे भारत एक्सपै्रस, सहनेवाल जंक्शन पर क्रासिंग ब्रिज सहित कई अन्य कार्य को जल्द से जल्द पूरा का अनुरोध किया था। चुग ने बताया कि रिगो ब्रिज अंग्रेजो के समय का बना था और यह अमृतसर की लाइफ लाइन है।

देश विदेश से आने वाली संगत व शहर की 5 लाख की आबादी को कठिनाइयां आ रही थी। चुग ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार के रेल मंत्रालय ने मेरी सभी मांगों को मानते हुए उसके इसके लिए कुल 111 करोड़ 13 लाख 80 हजार रुपए की मंजूरी दी है। इसमें गुरु नगरी अमृतसर के हार्ट रिगो ब्रिज के लिए 48 करोड़ 79 लाख 16 हज़ार, साहनेवालअमृतसर जंक्शन क्रासिंग पर एलएचएस के लिए 4 करोड़ 99 लाख 99 हजार, लुधियाना में वंदे भारत बी रूट के लिए 46 करोड़ 90 लाख 23 हजार करोड़, साहनेवाल- जालंधर जक्शंन के बीच एलएचएस के लिए 10 करोड़ 13 लाख 80 हज़ार रुपए स्वीकृत किया गया है।

चुग केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय सराहनीय हैं और यह निर्णय नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टी, पंजाब के विकास के प्रति उनकी किटबद्धता और सबका साथ, सबका विकास की सोच को दर्शाता हैं। चुग ने कहा कि अमृतसर के रिगो ब्रिज के बनने से गुरु नगरी के करीब 1 लाख लोगों की समस्याओं का समाधान होगा। पैट्रोल पर खर्च हो रहे लाखों रुपए बचेंगे व ट्रैफिक की समस्या का हल निकल जाएगा। इसके अलावा वंदे भारत के लिए बी रूट के निर्माण से लुधियाना की अन्य शहरों के साथ कनैक्टिविटी बढ़ेगी और लोग कम समय में अपने स्थान पर पहुंचे पाएंगे। ब्रिज के निर्माण से गुरु नगर में दर्शन के लिए आ रही संगत को ट्रैफिक से राहत मिलेगी।

- विज्ञापन -

Latest News