Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

श्रीनगर में बाल दिवस के मौके पर मुस्लिम पब्लिक स्कूल में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे बच्चे

श्रीनगर: श्रीनगर के कुर्सू राजबाग क्षेत्र में गुरुवार दोपहर मुस्लिम पब्लिक स्कूल में आग लग गई। स्कूल में आग लगने से चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया। सैकड़ों स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। मुस्लिम पब्लिक स्कूल में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

श्रीनगर के डिवीजनल फायर ऑफिसर जोरावर सिंह ने गुरुवार को बताया कि श्रीनगर के मुस्लिम पब्लिक स्कूल में लगी आग से इमारत की पूरी ऊपरी मंजिल जलकर खाक हो गई, लेकिन छात्रों और शिक्षकों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। मुख्यालय के डिवीजनल फायर ऑफिसर सिंह ने एएनआई से बताया कि हमें दोपहर 12:31 बजे आग लगने की सूचना मिली। जब हम पहुंचे तो मुस्लिम पब्लिक स्कूल की ऊपरी मंजिल में आग लग चुकी थी। छात्रों और शिक्षकों को निकालने की प्रक्रिया चल रही थी। हमने आग में फंसे किसी छात्र की जांच के लिए तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद हमने अपना अभियान शुरू किया। श्रीनगर के मुस्लिम पब्लिक स्कूल में आग लगने के बाद बच्चों की रोते बिलखते हुई तस्वीरें सामने आई हैं। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।

फायर ऑफिसर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन ठंडा होने में समय लगेगा। आग कहीं और नहीं फैली, केवल इमारत की ऊपरी मंजिल जलकर खाक हुई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के कुर्सू राजबाग इलाके में मुस्लिम पब्लिक स्कूल की इमारत में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गईं। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version