विपक्षी दलों ने PM Modi के खिलाफ बयानबाजी कर देश को किया बदनाम : केंद्रीय मंत्री Krishan Pal

जम्मूः केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुजर्र ने बृहस्पतिवार को विपक्षी दलों के नेताओं पर विदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ आरोप लगाकर भारत को ‘‘बदनाम’’ करने का इल्जाम लगाया और कहा कि लोगों को मोदी पर पूरा भरोसा है। ऊर्जा और भारी उद्योग राज्य मंत्री गुजर्र ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की.

जम्मूः केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुजर्र ने बृहस्पतिवार को विपक्षी दलों के नेताओं पर विदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ आरोप लगाकर भारत को ‘‘बदनाम’’ करने का इल्जाम लगाया और कहा कि लोगों को मोदी पर पूरा भरोसा है। ऊर्जा और भारी उद्योग राज्य मंत्री गुजर्र ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि ‘‘गांधी परिवार को लगता है कि वह कानून से ऊपर है।’’

गुजर्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा रोजगार मेले का उद्घाटन किए जाने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘यह एकजुट विपक्ष की बात नहीं है, बल्कि इस देश के एकजुट लोगों की बात है। आज लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर पूरा भरोसा है।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘लोगों ने 10 साल तक उनके (कांग्रेस गठबंधन) शासन को देखा है। लोगों ने देखा है कि कैसे उन्होंने उन 10 सालों में इस देश को तबाह कर दिया और दुनिया भर में भारतीयों का नाम खराब किया जब उनके मंत्री बड़े घोटालों में जेल गए।’’

गुजर्र ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने दुनिया में इस देश की साख खराब की। हर जगह लूट थी।’’ रोजगार मेले के संबंध में राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘दिल को बहलाने के लिए यह अच्छा विचार है। वह कुछ भी कह सकते हैं। लेकिन मोदीजी हर कदम प्रतिबद्धता के साथ उठा रहे हैं। वह सुनिश्चित करते हैं कि हर काम समयबद्ध तरीके से पूरा हो।’’

- विज्ञापन -

Latest News