जम्मू: जम्मू और कश्मीर सरकार गृह विभाग सिविल सचिवालय जम्मू/श्रीनगर द्वारा आज पुलिस अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं पदस्थापन के संबंध में शासनादेश संख्या होम 95-2023 प्रशासन के हित में तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित स्थानान्तरण एवं पदस्थापना का आदेश दिया जारी किया गया है। स्वर्ण सिंह कोतवाल एसएसपी सुरक्षा, जम्मू का तबादला कर कमांडैंट एसडीआरएफ प्रथम बटालियन के पद पर तैनात किया जाता है। एजाज अहमद भट्ट कमांडैंट, आईआर-13वीं बटालियन को कमांडैंट, आईआर-10वीं बटालियन के रूप में तैनात किया गया है।
आईआरपी-12वीं बटालियन के कमांडैंट मोहम्मद अरशद का तबादला कर उन्हें एजाज अहमद भट्ट के स्थान पर कमांडैंट आईआर-13वीं बटालियन के पद पर नियुक्त किया गया है। मोहम्मद आरिफ रिशु एसएसपी, रेलवे, जम्मू का तबादला कर कमांडैंट आईआर-8वीं बटालियन के रूप में तैनात किया गया। फैयाज अहमद लोन कमांडैंट आईआर-10वीं बटालियन का तबादला कर उन्हें आईजीपी सशस्त्र/आईआरपी कश्मीर के एसओ के रूप में नियुक्त किया गया है। शमशीर हुसैन, कमांडैंट जेकेएपी-13वीं बटालियन का तबादला कर उन्हें एसएसपी, सुरक्षा, जम्मू के पद पर स्वर्ण सिंह कोतवाल के स्थान पर नियुक्त किया गया है।
मंजूर अहमद मीर, एसपी ट्रैफिक (ग्रामीण), कश्मीर का तबादला कर उन्हें एडीजीपी सुरक्षा जम्मू-कश्मीर के स्टाफ ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है। मोहम्मद यूसुफ, एसपी अवंतीपोरा का तबादला कर उन्हें एसपी पुलवामा के पद पर नियुक्त किया गया है। एडीजीपी सुरक्षा के स्टाफ ऑफिसर रविंद्र पॉल सिंह का तबादला कर उन्हें एसपी ट्रैफिक (ग्रामीण), कश्मीर के पद पर मंजूर अहमद मीर के स्थान पर नियुक्त किया गया है। लियाकत अली, एसपी एपीसीआर कश्मीर, को उपलब्ध रिक्ति के विरु द्ध कमांडैंट आईआर-9 बटालियन के रूप में स्थानांतरित और तैनात किया गया है।
अबरार अहमद चौधरी, कमांडेंट आईआर-5वीं बटालियन का तबादला कर उन्हें मोहम्मद अरशद के स्थान पर कमांडैंट आईआर-12वीं बटालियन नियुक्त किया गया है। जमील अहमद उप प्रधानाचार्य, एसटीसी तलवाड़ा का स्थानान्तरण किया जाता है और एक उपलब्ध रिक्ति के विरुद्ध प्रधानाचार्य, एसटीसी तलवाड़ा के रूप में तैनात किया जाता है। संजय कुमार भगत, कमांडैंट महिला बटालियन कश्मीर को कमांडैंट, जेकेएपी 14वीं बटालियन के रूप में नियुक्त किया गया है। सुखदेव राज कमांडैंट, जेकेएपी 3 बटालियन। (सुरक्षा), को आईआर 7 वीं बटालियन के रूप में स्थानांतरित और तैनात किया गया है। राज सिंह कमांडैंट, जेकेएपी 14वीं बटालियन एसपी, सीआईडी सैल नई दिल्ली के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
एम. फिजेल कुरैशी, संयुक्त निदेशक (मुख्यालय), एसएसएफ को एसपी ट्रैफिक (शहर), जम्मू के रूप में स्थानांतरित और तैनात किया गया। रंजीत सिंह, वाइस प्रिंसीपल, पीटीएस, कठुआ का तबादला कर उन्हें एसपी ट्रैफिक (ग्रामीण), जम्मू के पद पर मोहन लाल कैथ के स्थान पर नियुक्त किया गया है। नासिर अहमद संयुक्त एसपी, सुरक्षा, जम्मू का तबादला कर उन्हें उप उपाधीक्षक कमांडैंट, आईआर-7वीं बटालियन के पद पर नियुक्त किया है। दुष्यंत शर्मा एपीएचक्यू में स्टाफ अफसर का तबादला कर उन्हें पीटीटीआई विजयपुर के उप प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त किया गया है।
मो.आफताब मीर उप कमांडैंट आईआर-22वीं बटालियन का तबादला कर एसपी, सीआईडी एसबी, कश्मीर के तौर पर तैनात किया गया है। मोहन लाल कैथ, एसपी, ट्रैफिक (ग्रामीण) जम्मू का तबादला कर उन्हें एसपी रेलवे जम्मू के पद पर मोहम्मद आरिफ रिशु के स्थान पर नियुक्त किया गया है। राजा आदिल हामिद गनाई डिप्टी कमांडैंट आईआर-14वीं बटालियन के कमांडैंट का तबादला कर उन्हें एसपी, सीआईडी (ए) मुख्यालय के पद पर एजाज अहमद जरगर के स्थान पर तैनात किया गया है। एजाज अहमद जरगी एस.पी. सी.आई.डी. (ए) हैडक्वार्टर का तबादला कर एस.पी. अवंतीपोरा के पद पर तैनात किया गया है।
ताहिर अशरफ भट्टी एस.पी. एस.आर. सी.आई.डी. हैडक्वार्टर ताबदला कर एस.पी. सी.आई.डी. सी.आई. कश्मीर के पद पर तैनात किया गया है। फारूक क यूसर मलिक डिप्टी कमांडैंट आई.आर.7 बटालियन को एस.पी. सी.आई.डी. हैडक्वार्टर के पद पर तैनात किया गया है। नरेश सिंह एसपी, पीसी जम्मू का तबादला कर उन्हें अतिरिक्त एसपी, शोपियां, तैनात किया गया है। राज कुमार अतिरिक्त एसपी पीसी डोडा का तबादला कर एसपी, एपीसीआर कश्मीर के पद पर तैनात किया है। संजय कुमार परिहार अतिरिक्त एसपी, सीआईडी एसबी जम्मू का तबादला कर उन्हें एसपी, सीआईडी सीआई, जम्मू के पद पर तैनात किया जाता है।
मुब्बस्सिर हुसैन अतिरिक्त एसपी, सीआईडी सीआई, कश्मीर का तबादला कर एसपी, एसआईए, कश्मीर के तौर पर तैनात किया जाता है। इरफोज अहमद अतिरिक्त एस.पी.सी. शेपियां का तबादला कर उन्हें डिप्टी कमांडैंट आई.आर. 6 बटालियन के पद पर नियुक्त किया गया है। परवेज अहमद डार अतिरिक्त एस.पी. पी.सी. अनंतनाग का तबादला कर उन्हें डिप्टी कमांडैंट 2 वूमैन बटालियन श्रीनगर के पद पर नियुक्त किया गया है। तिलक राज अतिरिक्त कमांडैंट आई.आर.5 बटालियन का तबादला कर डिप्टी कमांडैंट आई.आर.7 बटालियन के पद पर तैनात किया गया है।
शकील रहमान भट्ट डिप्टी कमांडैंट आई.आर. 17 बटालियन का तबादला कर उन्हें अतिरिक्त एस.पी. हैडक्वार्टर डोडा के पद पर नियुक्त किया गया है। अमित वर्मा भट्ट अतिरिक्त एस.पी.अनंतनाग का तबादला कर एस.पी. वेस्ट श्रीनगर के पद पर नियुक्त किया गया है। मुनीश कुमार डिप्टी कमांडेंट डिप्टी कमांडैंट आई.आर.-10 बटालियन का तबादला कर डिप्टी कमांडैंट आई.आर.24 बटालियन के पद पर तैनात किया गया है।
नरेन्द्र सिंह परिहार डिप्टी कमांडैंट आई.आर. 20 बटालियन का तबादला कर डिप्टी कमांडैंट आई.आर.22 बटालियन के पद पर नियुक्त किया गया है। करनवीर सिंह डिप्टी कमांडैंट जे.के.ए.पी. 9 बटालियन का तबादला कर उन्हें डिप्टी कमांडैंट आई.आर.19 बटालियन के पद पर नियुक्त किया गया है। राजेन्द्र सिंह राही वाइस प्रिंसीपल पी.टी.टी.आई. विजयपुर का तबादला कर उन्हें डिप्टी कमांडैंट आई.आर. 19 बटालियन के पद पर नियुक्त किया गया है।