Pakistan अब जम्मू संभाग को कर रहा टारगेट: SDPA

चिनैनी: शुक्रवार को कस्बे के पुलिस स्टेशन में पुलिस पब्लिक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें एसडीपीओ शेख ताहिर मुख्य मेहमान के रूप में मौजूद रहे जबकि इस मौके पर थाना प्रभारी ओम प्रकाश भगत व नगरपालिका प्रधान मानिक गुप्ता, उपप्रधान अमित अबरोल व गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। पुलिस पब्लिक बैठक में जहां एसडीपीओ ने.

चिनैनी: शुक्रवार को कस्बे के पुलिस स्टेशन में पुलिस पब्लिक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें एसडीपीओ शेख ताहिर मुख्य मेहमान के रूप में मौजूद रहे जबकि इस मौके पर थाना प्रभारी ओम प्रकाश भगत व नगरपालिका प्रधान मानिक गुप्ता, उपप्रधान अमित अबरोल व गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। पुलिस पब्लिक बैठक में जहां एसडीपीओ ने गृह मंत्रालय की और से शुरू हुई सतर्क नागरिक अभियान के बारे में जागरूक किया तो वहीं यह भी बताया कि पाकिस्तान का ध्यान कश्मीर छोड़ अब जम्मू संभाग पर टारगेट करना शुरू कर दिया है। बीते दिनों राजौरी, नरवाल, उधमुपर में आईडी के जरिए ब्लास्ट किए गए और यह एक सोची समझी साजिश है, ऐसे में सतर्कनागरिक सुरक्षित नागरिक के तहत लोग जब भी अपनी गाड़ियों व दुकानों पर जाते है तो पहले ध्यान दें कि कही कोई आईडी तो नहीं लगी है। साथ ही कोई संदिग्ध हरकत दिखता है तो उसके बारे में पुलिस को सूचित करे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आईएसआई चाहता है कि जम्मू संभाग में गड़बड़ हो। ऐसे में लोगों व पुलिस के बीच का तालमेल बना रहे और कोई भी दिक्कत पेश आए तो पुलिस को सूचित करे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद से बड़ी दिक्कत नशे की है जिस पर भी काबू पाने के लिए पुलिस व पब्लिक के बीच तालमेल जरूरी है और ऐसे में नशे को जड़ से उखाड़ने के लिए हर किसी को आगे आन चाहिए। उन्होंने लोगों को नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पब्लिक के सहयोग की भी बात कही।

बैठक में नशे पर लगाम लगाने की उठी मांग
कस्बे में शुक्र वार को पुलिस पब्लिक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें गणमान्य लोगों ने हिस्सा लेकर पुलिस अधिकारियों के समक्ष कई समस्या उठाई। बैठक में लोगों ने कहा कि नशे पर लगाम लगाने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है, नशे के सोदागरों की पहचान कर उन पर लगाम लगाने की जरूरत है जिसके लिए पुलिस व पब्लीक क सहयोग जरूरी है जिसके लिए पुलिस को भी लोगों की बात को गोपनीय रखने की जरूरत है जिससे कई चीजों का खुलासा होगा और कई तरह के मामले जिससे क्राइम बढ़ता है उस पर लगाम लग सकती है। उन्होंने कहा कि क्राइम भी नशे के कारण बढ़ रहा है और कई चोर जो चोरियां कर रहे हैं उसके पीछे भी नशा ही दिखाई देता है। लोगों ने कहा कि बस स्टैंड व मेन चौक पर सुरक्षा कर्मी तैनात करने, साईबर क्राइम म से बचने के लिए पुलिस स्टेशन में एक कंट्रोल रूम स्थापित करने की भी मांग उठी ताकि लोग ठगी का शिकार न हो सके। इस मौके पर यह भी कहा गया कि बश्ट में एक सुरक्षा जांच नाका, बप्प में उन्ही सुरक्षा कर्मियों को लगाने की मांग की जो पहले से वहां तैनात है। लोगों ने क्षेत्र के कई अन्य मुद्दे जिसमें जाम की समस्या के अलावा दूसरी अन्य मांगें भी पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखीं।

- विज्ञापन -

Latest News