श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सेना के साथ काम करने वाले दो सैनिकों और दो नागरिक कुलियों की हत्या के एक दिन बाद सेना ने कहा कि हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकवादी थे।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को घात लगाकर किए गए हमले के बाद उत्तरी कश्मीर के बारामूला के बोटा पथरी इलाके में शुक्रवार को सेना की ओर से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। हमले में तीन सैनिक घायल भी हुए। यह हमला गुलमर्ग के नागिन ढोक बोटा पथरी इलाके में नियंत्रण रेखा के पास राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के काफिले को निशाना बनाकर किया गया।