Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पीडीपी नेता Iltija Mufti ने आत्महत्या करने वाले युवक के परिवार से की मुलाकात

Iltija Mufti

Iltija Mufti

जम्मू : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता Iltija Mufti ने हाल ही में पुलिस की कथित यातना से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले एक युवक के परिवार से रविवार को मुलाकात की। पार्टी के नेताओं ने यह जानकारी दी। इल्तिजा ने एक दिन पहले दावा किया था कि उन्हें और उनकी मां महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया है। कठुआ के बिलावर क्षेत्र के गुजर्र समुदाय के युवक माखन दीन (25) ने मंगलवार शाम अपने घर पर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली थी तथा खुद को निदरेष बताते हुए इसका वीडियो भी बना लिया था। माखन दीन ने आतंकवादियों से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया, जिसके बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने अलग-अलग जांच शुरू कर दी।

चुनाव के बाद भी कश्मीर में कुछ नहीं बदला

पीडीपी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘अंततः इल्तिजा कठुआ के बिलावर पहुंचने में सफल रहीं और माखन दीन के शोक संतप्त परिवार से मिलीं, जिसने पुलिस यातना के कारण आत्महत्या कर ली थी।’’ महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘‘यह अत्यंत दुःखद है कि उन्हें (इल्तिजा को) पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए इतनी सारी बाधाओं का सामना करना पड़ा और एक भगोड़े की तरह यात्रा करनी पड़ी। सत्ताधारी पार्टी ने सभी मुद्दों को उपराज्यपाल के मत्थे मढ़कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। हालांकि, एक जिम्मेदार विपक्ष के तौर पर पीडीपी हमेशा लोगों के दुख में उनके पास पहुंचेगी।’’ इल्तिजा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर दावा किया कि उन्हें और उनकी मां को श्रीनगर में नजरबंद कर दिया गया है। इल्तिजा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘मैं माखन दीन के परिवार से मिलने के लिए कठुआ जाना चाहती थी, लेकिन मुझे घर से बाहर निकलने की भी अनुमति नहीं दी जा रही है। चुनाव के बाद भी कश्मीर में कुछ नहीं बदला है। अब पीड़ितों के परिवारों को सांत्वना देना भी अपराध माना जा रहा है।’’ इल्तिजा ने कहा, ‘‘मेरी मां और मुझे दोनों को ही घर में नजरबंद कर दिया गया है। हमारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं क्योंकि उन्हें (महबूबा) सोपोर जाना था जहां वसीम मीर (ट्रक चालक) को सेना ने गोली मार दी थी।’’

Exit mobile version