Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रियासी जिले में पुलिस ने गांजा और हेरोइन के साथ तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में पुलिस ने बुधवार को गांजा और हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि तलवाड़ा के जीरो मोड़ पर नियमित तलाशी के दौरान पुलिस उपायुक्त इफ्फ्तखार अहमद की निगरानी और निरीक्षक विजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस दल ने दो तस्करों को पकड़ा और उनके कब्जे से चरस और हेरोइन बरामद की है। पकड़े गए तस्करों की पहचान जम्मू के बठडी निवासी नजीर हुसैन और जेड, रियासी के निवासी मोहम्मद नजीर उर्फ बुल्ली के रुप में हुई है। वहीं एक अन्य घटना में पुलिस ने थापा चौक पर तलाशी के दौरान रियासी के त्रथा निवासी मादक पदार्थों के तस्कर माणिक शर्मा को गिरफ्तार किया और उसके पास से 1.5 ग्राम हेरोइन बरामद की। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित गुप्ता ने बताया कि रियासी पुलिस क्षेत्र से नशीली पदार्थों के दुरुपयोग के बढ़त खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि एक ओर जहां दंडात्मक कार्रवाई और तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नशामुक्ति परामर्श केंद्र रियासी में नशा करने वालों की काउंसिलिंग की जा रही है।

 

Exit mobile version