Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी: उत्तर रेलवे ने इस राज्य में 50 प्रतिश किराया घटाया

Online Waiting Ticket Cancelling

श्रीनगर। उत्तर रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए बुधवार को कश्मीर घाटी में ट्रेन किराया कम करने का फैसला किया। अधिकारियों ने कहा, ‘रेलवे ने घाटी में यात्री ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी का साधारण किराया बहाल कर दिया है।’ उन्होंने बताया कि शुल्क 40 से 50 प्रतिशत तक कम हो गए हैं। राहत से पहले सदुरा स्टेशन (अनंतनाग जिला) से श्रीनगर तक किराया 35 रुपए था। यह अब 15 रुपए पर आ गया है। अधिकारियों ने कहा, ‘यह राहत कश्मीर की पूरी घाटी में लागू है। इसके बाद ट्रेन से यात्र करना बेहद किफायती और सस्ता हो गया है।’ रेल सेवाएं वर्तमान में घाटी के उत्तर में बारामूला शहर से जम्मू संभाग के रामबन जिले के संगलदान तक बहाल हैं। अप्रैल के अंत तक, उधमपुर से बारामूला तक रेल सेवा चालू हो जाएगी, जिससे घाटी रेलवे सेवाओं के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों से जुड़ जाएगी।

Exit mobile version