Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राजौरी पुलिस ने न्यायिक परिसर में चोरी मामले की त्वरित जांच शुरू की

राजौरी: जिला राजौरी में 3 अप्रैल की दरम्यानी रात सूचना मिली कि कुछ अज्ञात चोरों ने जिला न्यायालय परिसर राजौरी के मालखाना का ताला तोड़ कर कुछ जब्त सामान/केस प्रापर्टी चोरी कर ली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू की और इस पर संज्ञान लेते हुए एफआईआर संख्या 143/2023 यू/एस 457/380 आईपीसी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शुरु आती चरण में पुलिस ने एफएसएल टीम के सहयोग से क्राइम सीन का एनालिसिस किया।

पुलिस सीन ऑफ क्राइम से जुड़े तकनीकी सबूतों को भी खंगाल रही है। इसके अलावा पुलिस ने कई संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए राउंडअप किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राजौरी एस.पी. अमृतपाल सिंह, आईपीएस ने ड्यूटी में लापरवाही के लिए गार्ड आई/सी और अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। जांच भी शुरू कर दी गई है। जांच चल रही है और जल्द ही बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।

Exit mobile version