Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरोर टोल प्लाजा के खिलाफ राजपूत सभा ने भरी हुंकार, इस बार आर या पार

जम्मू: सरोर टोल प्लाजा को हटाने की मांग को लेकर युवा राजपूत सभा के सदस्यों ने एक बार फिर से सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन किया। जम्मू में रैली निकालने के बाद सभा के सदस्य सांबा और कठुआ जिलों के लिए रवाना हुए। सभा के सदस्यों ने कहा कि कठुआ से लौटने के बाद में आसपास के इलाकों का दौरा करेंगे और वहां पर लोगों को टोल प्लाजा के बारे में जागरूक करेंगे।

दो दिन के कार्यक्रम के दौरान अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वह फिर से टोल प्लाजा पर पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे और इस बार उनका प्रदर्शन कब तक चलता रहेगा जब तक सरकार इसे उखाड़ नहीं देती। उन्होंने कहा कि युवा राजपूत सभा डोगरों की हक के लिए सबसे आगे खड़ी है।

टोल प्लाजा का मुद्दा हर व्यक्ति से जुड़ा हुआ है इसे हल करवाने के लिए वह किसी भी हद तक जाएंगे। वह जम्मू के लोगों को जागरूक करना चाहते हैं कि सरकार द्वारा लगाया गया यह टोल प्लाजा पूरी तरह से अवैध है और इसे तुरंत हटाया जाना चाहिए।

Exit mobile version