Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू-कश्मीर: गणतंत्र दिवस समारोह से पहले राजाैरी में बढ़ाई गई सुरक्षा, पूरे क्षेत्र में सुरक्षाबल तैनात

Indian Army on high alert : गणतंत्र दिवस 2025 समारोह से पहले जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले राजाैरी में सुरक्षा बढ़ाई गई है। सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी सुरक्षा उल्लंघन को रोकने के लिए क्षेत्र के हर हिस्से में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

सुरक्षा उपायों के तहत, राजाैरी पुलिस ने स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) आबिद बुखारी के नेतृत्व में जम्मू-पुंछ हाईवे पर एक विशेष चेकपॉइंट स्थापित किया है। सभी आने-जाने वाले वाहनों की पूरी तरह से जांच की जा रही है। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी राजाैरी और डीआईजी राजाैरी-पुंछ रेंज की देखरेख में पूरा अभियान चलाया जा रहा है।

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चाक चौबंद है। श्रीनगर, जम्मू के अलावा अलग-अलग जगहों पर प्रशासन ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

वहीं, गणतंत्र दिवस समारोह के लिए कश्मीर घाटी में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम स्थलों की निगरानी के लिए ड्रोन व अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने समारोह के सुरक्षित और सुचारु आयोजन के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर रही है। आयोजन स्थलों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

Exit mobile version