Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मॉड्यूल्स का किया भंडाफोड़, पांच हाइब्रिड दहशतगर्द गिरफ्तार

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर पांच हाइब्रिड दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो पिस्तौल, तीन हथगोले, एक यूबीजीएल और कुछ अन्य हथियार जब्त किए गए हैं। ये मददगार इलाके में सक्रिय आतंकियों की हर तरह से मदद करते थे। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आदिल हुसैन वानी (निवासी-पोनीवाह), सुहैल अहमद डार (बडगाम), एतमाद अहमद लावे (ब्राजीलियन जगीर), मेहराज अहमद लोन (हावूरा) और सबजार अहमद खार (घाट रेडवानी पाइन) के रूप में की गई है। इस मामले में कैमोह पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

Exit mobile version