विज्ञापन

नि:स्वार्थ सेवा मिशन ने की गरीब परिवार की मदद, विकलांग रुस्तमजम्मू में रजाइयां बनाकर करता था गुजारा

जम्मू: नि:स्वार्थ सेवा मिशन संस्था द्वारा एक जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता की गई। बाहरी प्रदेश से आया विकलांग रुस्तमजम्मू में रजाइयां बना कर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। उनकी तीन बेटियां हैं जिस कारण उसके लिए परिवार का गुजारा करना पहले ही आसान नहीं था। नि:स्वार्थ सेवा मिशन के सदस्य अनिल शर्मा ने.

- विज्ञापन -

जम्मू: नि:स्वार्थ सेवा मिशन संस्था द्वारा एक जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता की गई। बाहरी प्रदेश से आया विकलांग रुस्तमजम्मू में रजाइयां बना कर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। उनकी तीन बेटियां हैं जिस कारण उसके लिए परिवार का गुजारा करना पहले ही आसान नहीं था।

नि:स्वार्थ सेवा मिशन के सदस्य अनिल शर्मा ने बताया कि स्वांखा मोड़ में इस पीड़ित परिवार के पास रहने के लिए कोई पक्का मकान भी नहीं झुग्गियों में रहकर गुजारा कर रहा है। ऐसे मे नि:स्वार्थ सेवा मिशन ने 11 हजार रु पये नगद देकर अपना फर्ज निभाया और इस नेक कार्य में सभी सदस्यों का पूर्ण योगदान रहा।

Latest News