Site icon
Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Shiv Sena ने की Mughal Road का नाम बदलने की मांग

जम्मू: शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर इकाई ने जम्मू संभाग के पुंछ और राजौरी को कश्मीर से जोड़ने वाली मुगल रोड का नाम बदल डोगरा वंश के संस्थापक तथा जम्मू-कश्मीर रियासत के पहले महाराजा गुलाब सिंह के नाम पर रखने की मांग की है। पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में एकत्रित शिव सैनिकों ने मुगल रोड का नाम बदलने की मांग की। पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा देश के गृहमंत्री अमित शाह तथा जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल को एक खुला पत्र लिखकर ,तत्काल मुगल रोड का नाम बदल महाराजा गुलाब सिंह रखे जाने की मांग की है। इस मौके पर महिला विंग की अध्यक्ष मीनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, जीआई सिंह, कामगर विंग के अध्यक्ष राज सिंह, उपाध्यक्ष संजीव कोहली, प्रभारी अश्वनी प्रभाकर, राजेश हांडा, शशिपाल, सुभाष, शाम कुमार, मंगू राम सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version