Shivsena Hindustan ने सरकार से की संपत्ति कर वापस लेने की

जम्मू: शिव सेना हिंदुस्तान के अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी ने बुधवार को एक प्रैस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मूकश्मीर में दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में असमर्थ साबित हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने घरेलू.

जम्मू: शिव सेना हिंदुस्तान के अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी ने बुधवार को एक प्रैस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मूकश्मीर में दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में असमर्थ साबित हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने घरेलू सिलेंडर का दाम 50 प्रतिशत बढ़ा दिया और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें भी आसमान छू रही है।

साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार आए दिन जम्मू-कश्मीर में कोई न कोई टैक्स लागु कर रही है जोकि सही नहीं है। उन्होंने कहा कि शिवसेना हिंदुस्तान संपति कर का पूरी तरह से विरोध करती है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने संपति कर का फैसला वापिस नहीं लिया तो हम दसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगें। इस अवसर पर उनके साथ पर राजकुमार और राजेश हंडा भी मौजूद थे।

- विज्ञापन -

Latest News