Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

श्रीनगर पुलिस ने पकड़ी पाकिस्तान से आई 32 करोड़ रुपए की हेरोइन, 2 तस्कर गिरफ्तार

Allu Arjun house vandalised Arrested

Allu Arjun house vandalised Arrested

Srinagar police : श्रीनगर पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर 8 किलो हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की। बता दें कि पकड़ी गई खेप की कीमत 32 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है। एसएसपी श्रीनगर इम्तियाज हुसैन ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह खुलासा किया।

उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी कमरवारी ने बरथाना के पास एक चौकी बनाई थी, जहां सब इंस्पेक्टर इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने एक सूमो गाड़ी को तलाशी के लिए रोका। वाहन में से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान अनस अजाज अवान और जाहिद अहमद शेख दोनों निवासी करनाह कुपवाड़ा के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया कि तस्करों के कब्जे से 8 किलो हेरोइन बरामद की गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामदगी की कीमत 32 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि यह हेरोइन पाकिस्तान से कश्मीर में आई थी और इसके एक नेटवर्क की पहचान कर ली गई है। एसएसपी इम्तियाज हुसैन ने कहा कि जो कोई भी नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल होगा, उसे कानून के प्रकोप का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ड्रग तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को गंभीर कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।

Exit mobile version