Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CRPF जवानों का काफिला राजोरी के ढांगरी पहुंचा, संभाला सुरक्षा का मोर्चा

जम्मू संभाग के जिला राजोरी के ढांगरी में दोहरे आतंकी हमले के बाद अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का फैसला लिया गया है। इसी के चलते गुरुवार को सीआरपीएफ जवानों का काफिला राजोरी के ढांगरी में पहुंचा। जवानों ने यहां सुरक्षा के लिए मोर्चा संभाल लिया है। नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे राजोरी व पुंछ जिले में सीआरपीएफ की अतिरिक्त 20 कंपनियों की तैनाती का निर्णय लिया गया है। दो हजार से ज्यादा जवानों को अल्पसंख्यकों की आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में भेजा जाना है। भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे राजोरी और पुंछ जिले आतंकवाद के शुरुआती दौर में खासे प्रभावित रहे। इसे लेकर सरपंच धीरज शर्मा ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा की मांग की और एलजी ने कहा कि उनकी सुरक्षा संबंधी मांगों को 7 दिनों के भीतर पूरा किया जाएगा। वह त्वरित कार्रवाई के लिए एलजी मनोज सिन्हा और केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हैं।’

 

Exit mobile version