दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के दो सहयोगियों को गिरμतार कर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया। जिले में हथियारों की डिलीवरी की पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलवामा पुलिस और सेना की टीम ने नैना भटपोरा इलाके में बैग लेकर स्कूटी पर घूम रहे दो लोगों को रोककर तलाशी ली तो उनके कब्जे से हथियार बरामद किए गए। पकड़े गए लोगों की पहचान शौकत अहमद निवासी नैना और उसके मौसेरे भाई के रूप में हुई।
शौकत अहमद पेशे से चालक है जबकि उसका भाई किशोर है। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वह ओवरग्राउंड वर्कर फिरदौस अहमद भट्ट निवासी नैना के संपर्क में हैं। वह इस समय सैंट्रल जेल राजौरी में बंद है। उनके कब्जे से 25 चाइनीज ग्रेनेड, एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 230 राउंड,10 एके मैगजीन, 300 कारतूस बरामद किए गए। बरामद किए गए हथियार पुलिस और सुरक्षाबलों पर हमले के लिए थे।