Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jammu and Kashmir के सोपोर में आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार, हथियार एवं गोला-बारूद बरामद

Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir

श्रीनगर : Jammu and Kashmir के सोपोर इलाके में आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के दोनों सहयोगियों को सोपोर सब-डिविजन के डांगीवाचा इलाके से गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में शामिल सुरक्षा बलों की टुकड़ी में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान थे। दोनों गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी मिले हैं। अधिकारियों ने कहा, ‘एक तलाशी अभियान के दौरान 32वीं आरआर, सीआरपीएफ की 92वीं बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर सब-डिविजन के डांगीवाचा इलाके में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान अब्दुल राशिद भट और सजाद इस्माइल हुर्रा के रूप में हुई है। उनके पास से एक पिस्तौल, 9एमएम के पांच कारतूस, दो ग्रेनेड और 10,600 रुपये नकद मिले हैं।’ सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों, उनके ओवर-ग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) और समर्थकों के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू कर दिया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षा बलों को केंद्र शासित प्रदेश से आतंकी तंत्र का पूरी तरह से सफाया करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया है।

गगनगीर आतंकी हमले में छह गैर-स्थानीय श्रमिकों और एक स्थानीय डॉक्टर सहित सात लोग मारे गए
उपराज्यपाल का यह आदेश केंद्र शासित प्रदेश में शांतिपूर्ण, जन-भागीदारी वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के तुरंत बाद आतंकवादियों द्वारा कुछ कायरतापूर्ण हमलों को अंजाम देने के बाद आया है। गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में गत 20 अक्टूबर को एक विदेशी समेत दो आतंकवादियों ने एक इंफ्रास्ट्रर कंपनी के श्रमिकों के शिविर के अंदर अंधाधुंध गोलीबारी की। गगनगीर आतंकी हमले में छह गैर-स्थानीय श्रमिकों और एक स्थानीय डॉक्टर सहित सात लोग मारे गए। इसके बाद 24 अक्टूबर को गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट के बूटा पाथरी इलाके में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया था। हमले में तीन सैनिक और दो सिविलियन पोर्टर मारे गए। आतंकवादियों ने 2 नवंबर को श्रीनगर में पर्यटक रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) के पास व्यस्त संडे मार्केट में ग्रेनेड फेंका। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए।

Exit mobile version