Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Shri Amarnath जी गुफा तक सड़क बन जाने से मंदिर में माथा टेकने का मार्ग होगा प्रशस्त

जम्मू: भगवान शिव के उपासकों और अन्य तीर्थयात्रियों के बीच प्रसन्नता माहौल ले आया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जम्मू- कश्मीर के कार्यकारी सदस्य रमन सूरी ने कहा कि तीर्थयात्रियों की प्रार्थना सुनी गई है क्योंकि सरकार ने आखिरकार गुफा मंदिर तक सड़क बनाने और पंजतरणी, संगमटॉप और बालटाल में सुविधाएं बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि एक बार सड़क बन जाने के बाद सभी आयु वर्ग के तीर्थयात्रियों के लिए गुफा मंदिर में माथा टेकने का मार्ग प्रशस्त होगा। रमन सूरी ने कहा कि समुद्र तल से 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित यह स्थान दुर्गम था, लेकिन तीर्थयात्रियों, लंगर समितियों और प्रशासन के प्रयासों से यह यात्रा हर साल सुचारू रूप से संपन्न हाती है।

रमन सूरी ने कहा कि आतंकवाद पहले से ही कम हो रहा है और बादल फटने या अन्य प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि एक बार सड़क गुफा मंदिर तक पहुंच जाएगी क्योंकि इससे बचाव दल, प्रशासन और सुरक्षा का ख्याल रखने वाले सैनिकों को भी पहुंचने में मदद मिलेगी। भाजपा नेता ने उम्मीद जताई कि एनएचआईडीसीएल द्वारा तैयार की गई परियोजना रिपोर्ट को इसी साल मंजूरी मिल जाएगी और सड़क निर्माण का काम जल्द से जल्द शुरू हो जाएगा। यह लोगों के व्यापक हित में होगा विशेष रूप से तीर्थयात्री जिन्हें मौसम की सबसे कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है और यात्रा के दौरान हताहत होते हैं। गुफा मंदिर तक यह सड़क बन जाने के बाद चिकित्सा सेवाओं में भी सुधार होगा।

Exit mobile version