Highway पर युवक को आया Heart Attack, CPR देकर बचाई जान

जम्मू: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की समय रहते मदद के चलते एक युवक की जान बचाई गई। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 130 बटालियन के जवान दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोड ओपनिंग पार्टी की ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान जवानों ने पाया कि हाइवे.

जम्मू: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की समय रहते मदद के चलते एक युवक की जान बचाई गई। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 130 बटालियन के जवान दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोड ओपनिंग पार्टी की ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान जवानों ने पाया कि हाइवे से गुजर रहे एक युवक की दिल का दौरा पड़ने से हालत बिगड़ गई है। उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए समय बहुत कम था।

उसी समय सीआरपीएफ के जवानों ने युवक को सडक किनारे लिटाकर सीपीआर देकर उसकी जान को बचा लिया। सामान्य होने के बाद जवानों ने युवक को पूछा कि अगर उसकी हालत अभी भी खराब है तो वह उसको अस्पताल लेकर चलते हैं,लेकिन तब युवक बिल्कुल ठीक हो चुका था। दरअसल उसे पता ही नहीं था कि उसे हार्ट अटैक आया है। युवक की पहचान वसीम रजा निवासी श्रीनगर के रूप में हुई है। व्यक्ति ने सीआरपीएफ जवानों की मदद के लिए आभार व्यक्त किया।

- विज्ञापन -

Latest News