Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jaunpur: असम के राज्यपाल 7 दिसंबर को बदलापुर महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा है कि इस वर्ष बदलापुर महोत्सव सात व आठ दिसंबर को होगा। सात दिसंबर को महोत्सव का उद्घाटन असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य करेंगे और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के मुख्य अतिथि भी होंगे।

भाजपा विधायक रमेश चन्द्र मिश्र आज रविवार को जौनपुर में यूनीवार्ता से बात करते हुए कहा कि सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज के प्रांगण में सात व आठ दिसंबर को होने वाले बदलापुर महोत्सव के पहले दिन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य होंगे, साथ ही दो दिवसीय महोत्सव में कई मंत्री भी पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि पहले दिन सात दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य वर-वधू को आशीर्वाद देंगे, इसके साथ ही प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए के शर्मा पट्टीदयाल में बनकर तैयार ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

उन्होंने कहा कि आठ दिसंबर को सरोखनपुर में नवनिर्मित रोडवेज बस डिपो का प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह लोकार्पण करेंगे। महोत्सव में विभिन्न प्रांतो की संस्कृति की झलक दिखाई पड़ेगी और कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा, इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी समुचित स्थान दिया जाएगा।

Exit mobile version