Jawaharlal Nehru Birth Anniversary : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
On the occasion of his birth anniversary, I pay homage to our former Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2024
नेहरू का जन्म 1889 में हुआ था और वह कांग्रेस के एक प्रमुख नेता थे। साल 1964 में प्रधानमंत्री के पद पर रहने के दौरान उनका निधन हो गया था। वह एक उत्कृष्ट लेखक और इतिहासकार भी थे। आधुनिक भारत के निर्माता कहे जाने वाले पंडित नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था। बच्चे, नेहरू को प्रेम से ‘चाचा नेहरू’ भी बुलाते थे। इसीलिए उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जन्मदिन की बधाई
पीएम मोदी ने नेहरू को श्रद्धांजलि देने के साथ ही केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि केंद्रीय मंत्री @nitin_gadkari जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने भारत के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान देकर एक अनुभवी नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।
Best wishes to Union Minister @nitin_gadkari Ji on his birthday. He’s made a mark as an experienced leader with a noteworthy contribution towards enhancing India’s infrastructure. May he be blessed with a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2024