Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

झज्जर में युवक की निर्माण हत्या, शरीर पर मिले चोट के निशान, मृतक की नहीं हुईं पहचान , जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के झज्जर में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक के शव पर चोट के निशान मिले है, इसके अलावा अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई थी। शव को कब्जे में ले लिया।

 

पुलिस ने अंदाजतन युवक की उम्र 35 बताई है। झज्जर सिटी थाना प्रभारी बलदेव ने बताया के सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया था कि कच्चा बाबरा रोड पर किसी युवक का शव पड़ा है। जिसके बाद सोमवार देर शाम पुलिस मौके पर पहुंची।

मुखबिर द्वारा बताई गई जगह पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। आसपास पूछताछ और जांच–पड़ताल की, परंतु कोई सुराग हाथ नहीं लगा। एफएसएल की टीम ने जांच के बाद बताया कि शव पर चोट के निशान है। जिससे साफ होता है कि युवक की हत्या की गई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है। लेकिन अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी को खंगाल रही है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच–पड़ताल शुरू कर दी है।

Exit mobile version