विज्ञापन

झारखंड विधानसभा का पहला सत्र 9 दिसंबर से होगा शुरू, तैयारी पूरी

Jharkhand Assembly : छठे झारखंड विधानसभा का पहला सत्र 9 दिसंबर से शुरू हो रहा है और यह 12 दिसंबर तक चलेगा। चार दिवसीय इस सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन 9 दिसंबर को विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ होगा और 10 दिसंबर को विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। राज्यपाल.

Jharkhand Assembly : छठे झारखंड विधानसभा का पहला सत्र 9 दिसंबर से शुरू हो रहा है और यह 12 दिसंबर तक चलेगा। चार दिवसीय इस सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन 9 दिसंबर को विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ होगा और 10 दिसंबर को विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा।

राज्यपाल का अभिभाषण 11 दिसंबर को होगा तथा वित्तीय वर्ष 24- 25 का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा। सत्र के अंतिम दिन 12 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद का प्रस्ताव तथा वाद विवाद और सरकार का उत्तर होगा। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024- 25 का द्वितीय अनुपूरक बजट पर वाद विवाद तथा मतदान और तत्त संबंधी वियोग विधायक का उपस्थापन एवं पारण होगा।

विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने आज यहां कहा कि सदन के सुचारू संचालन के लिए सभी व्यवस्था कर ली गई है तथा अधिकारियों को भी उचित निर्देश दिया गया है।

इस बार विधानसभा के अंदर का नजारा बदला-बदला होगा। इस बार भी सदन में हेमंत सोरेन की सरकार सत्ता पक्ष में है। हेमंत सोरेन अपनी तय सीट पर बैठेंगे, लेकिन पांचवें विधानसभा में सत्ता पक्ष में अगली पंक्ति पर उनके बगल में बैठने वाले संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, चंपई सोरेन, जोबा मांझी और सत्यानंद भोक्ता इस बार सदन में नहीं हैं।

रामेश्वर उरांव मंत्री नहीं हैं इसलिए इस बार वे बीच की पंक्ति में आगे बैठेंगे, चंपई सोरेन इस बार सत्ता पक्ष की ओर से नहीं बल्कि विपक्ष की तरफ से अगली पंक्ति में दिखेंगे। वहीं दूसरी पंक्ति पर बैठने वाले मंत्री बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख भी नजर नहीं आएंगे। ये तीनों चुनाव हार गये हैं।

Latest News