Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

9और10 सितंबर को मेरी माटी ,मेरा देश कार्यक्रम में विशेष अभियान चलाएगी झारखंड भाजपा सरकार :प्रदीप वर्मा

रांची: भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश आगामी 9एवम 10सितंबर को मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम के तहत गांव एवम शहरों में घर घर से मिट्टी संग्रह का अभियान चलाएगी।

जिस घर में मिट्टी उपलब्ध नहीं हों वहां से एक मुट्ठी चावल लिए जायेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवम मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह अभियान चलाया जा रहा।

वर्मा ने बताया कि गांव स्तर पर 1से 17सितंबर तक मिट्टी संग्रह के कार्यक्रम चलाए जा रहे। प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा के दौरान लोहरदगा से अभियान का शुभारंभ किया है।

बताया कि प्रत्येक गांव में हर घर से मिट्टी संग्रह के अतिरिक्त प्रत्येक गांव में 75पौधे लगाकर अमृत वाटिका निर्माण, शहीद के गांव में विद्यालय में शिला फलकम लगवाना तथा गांव स्तर पर पंच प्रण की प्रतिज्ञा सामूहिक कराना जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।

Exit mobile version