Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड के राज्यकर्मियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, हेमंत सोरेन कैबिनेट ने 18 फैसलों पर लगाई मुहर

Hement Cabinet Meeting: हेमंत कैबिनेट की आज अहम बैठक हुई। बैठक में आज 18 फैसलों पर मुहर लगी। आज राज्य सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए बीमा योजना को स्वीकृत कर लिया। इसके तहत अब कर्मचारियों को 5 लाख तक के इलाज की सुविधा मिलेगी। राज्यकर्मियों के अलावे डेढ़ लाख पेंशनर और उनके परिजनों (फैमिली पेंशनर) को तय प्रीमियम पर इलाज की सुविधा मिलेगी. इससे पहले स्वास्थ्य बीमा योजना में राज्यकर्मियों के साथ पेंशनरों और उनके परिजनों के लिए भी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू है. लेकिन, उसमें पेंशनरों को उतनी सुविधाएं नहीं है, जितनी कर्मचारियों के लिए हैं. अब उसमें संशोधन कर सरकार चिकित्सा सुविधा में बढ़ोतरी कर रही है।

1. नारकोटिक्स मामलों के निपटारे के लिए चतरा में जिला न्यायाधीश स्तर के विशेष न्यायालय का गठन होगा।

2. रिटायर कार्यपालक अभियंता गैब्रियल किरो को वेतन की अंतर राशि का भुगतान किया जायेगा।

3. राज्य की चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों, सदर अस्पतालों, अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए वरीय अस्पताल प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक, वित्तीय प्रबंधक एवं आईटी एक्जेक्यूटिव का पद सृजित किया जायेगा।

4. प्रबंध निदेशक झारखंड संचरण निगम लिमिटेड रांची पर कार्यरत केके वर्मा को 31 दिसंबर तक तक एक्सटेंशन दिया गया है।

5. हाईकोर्ट के आदेश पर वाणिज्यकर विभाग में अनियमित कर्मचारी प्रेम कुमार की सेवा नियमितिकरण का फैसला लिया गया है।

6. हाईकोर्ट के आदेश पर वाणिज्यकर विभाग में दिवंगत कर्मचारी राजकिशोर सिंह की सेवा नियमित करते हुए वित्तीय लाभ देने का फैसला लिया गया है।

7. कार्मिक विभाग के अहम प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए कैबिनेट ने उच्च कुशलता प्राप्त प्रोफेशनल्स को संविदा के आधार सलाहकार सह विशेष सचिव के पद पर नियुक्ति के प्रस्ताव को अमान्य कर दिया गया है।

8. वहीं कार्मिक विभाग के ही प्रस्ताव पर कुमकुम प्रसाद पूर्व बीडीओ तमाड़ के खिलाफ इंक्रीमेट पर रोक की सजा को कैबिनेट ने विलोपित कर दिया है।

9. विधि विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने 2024-25 के अधिवक्ता कल्याण निधि के लिए 12 करोड़ की राशि आकस्मिकता निधि से जारी करने का फैसला लिया गया।

10. झारखंड पारा मेडिकल जिला संवर्ग स्तरीय नियमावली 2025 के गठन पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी। इनकी नियुक्ति, प्रोन्नति और सेवा शर्त नियमों कोलेकर ये नियमावली तैयार की गयी है।

11. राज्यकर्मियों की बीमा योजना को आज कैबिनेट ने मुहर लगा दी। इससे अब कर्मचारियों को इलाज में आसानी हो जायेगी।

12. दुमका हवाई अड्डा से भी नियमित हवाई सेवा शुरू होगी, इसके लिए एयरपोर्ट आथरिटी के साथ एमओयू किया जायेगा।

13. मीडिल स्कूल में कंप्युटर शिक्ष व कंप्युटर आधारित शिक्षा को कैबिनेट ने स्वीकृत किया है।

14. पुलिस विभाग में अनुसंधानकर्ता को 25000 रुपये तक का मोबाइल दिया जायेगा।

Exit mobile version