रांची। जिले में एक घर में आग लगने से एक दंपती की जलकर मौत हो गई। सोनाहातु थाना क्षेत्र के दिबादिह गोऱेयाटांड गांव में बुधवार रात यह घटना हुई। सोनाहातु थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि 46 वर्षीय रणजीत साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी मीना देवी (42) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। कुमार ने बताया, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि घर में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी। घर के अंदर रखे डीजल के कारण आग तेजी से फैल गई। एक एलपीजी सिलेंडर के फटने की भी आशंका है जिसकी जांच की जा रही है।
जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के सटीक कारण का पता चल सकेगा। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एक अन्य घटना में रांची के पुंदाग थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई।