Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jharkhand Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 31 प्रतिशत से अधिक मतदान

Jharkhand Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में पूर्वाह्न 11 बजे तक 31 प्रतिशत से अधिक मतदान रांची, 20 नवंबर (भाषा) झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 38 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 1.23 करोड़ मतदाताओं में से 31 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। सुबह 7 बजे से मतदान जारी है और यह शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि 31 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा, हालांकि उस समय कतार में खड़े लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

मतदान के पहले 4 घंटों में 31.37 प्रतिशत मतदान हुआ
गोड्डा में 33.39 प्रतिशत
दुमका में 33.05 प्रतिशत
देवघर में 32.84 प्रतिशत
गिरिडीह में 31.56 प्रतिशत
हजारीबाग में 31.04 प्रतिशत
साहेबगंज में 30.90 प्रतिशत
धनबाद में 28.02 प्रतिशत

पूर्वाह्न 11 बजे तक सबसे कम मतदान बोकारो में 27.72 प्रतिशत रहा। पाकुर सीट पर सर्वाधिक 35.15 फीसदी मतदान हुआ जबकि रांची में 34.75 प्रतिशत और जामताड़ा में 33.78 प्रतिशत एवं रामगढ़ जिले में 33.45 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें 60.79 लाख महिलाएं और 147 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अमर कुमार बाउरी सहित कुल 528 उम्मीदवार दूसरे चरण में अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं।

झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व – नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।”

बड़ी संख्या में मतदान करना होगा मतदान – हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “झारखंड को टूटने से बचाने के लिए हमें एकजुट होकर बड़ी संख्या में मतदान करना होगा। आज फिर से मतदाताओं को उसी जोश और उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करना है।” आगे कहा कि, “आज झारखंड में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव का आयोजन हो रहा है। आज 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण के मतदान में 43 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी वर्गों ने अपने अधिकारों और एक मजबूत झारखंड के लिए मतदान किया। जो लोग झारखंड के खिलाफ साजिश कर रहे थे, उन्हें करारा जवाब दिया गया।” लोगों से मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा, “इस महत्वपूर्ण अवसर पर आप सभी से अपील है कि भारी संख्या में अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा अन्य सभी को भी प्रेरित करें। आज मतदान में भाग ले रहे सभी मतदाताओं, मतदान अधिकारियों तथा झामुमो एवं ‘इंडिया’ के सिपाहियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।”

अपने हितों की रक्षा और बेहतर भविष्य के लिए मतदान करें – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “मैं झारखंड के अपने मतदाता भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि वे अपने हितों की रक्षा और बेहतर भविष्य के लिए आज भारी संख्या में मतदान करें। ‘इंडिया’ गठबंधंन को दिया गया आपका हर वोट आपके जल-जंगल-जमीन की रक्षा करेगा तथा मंईयां सम्मान योजना जैसी 7 गारंटियों से आपका जीवन खुशहाल बनाएगा।”

अपने बच्चों के मजबूत भाविष्य के लिए वोट करें – प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने ‘माइक्रोब्लॉंगिग साइट’ पर कहा, “झारखंड के प्यारे भाइयों और बहनों, अपने लिए और अपने बच्चों के मजबूत भाविष्य के लिए, जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए, लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय के लिए और झारखंड के बेहतर भाविष्य के लिए अधिक से अधिक संख्या में वोट करें। संविधान द्वारा दी गई अपनी शक्ति का उपयोग ऐसी सरकार चुनने के लिए करें जो सिर्फ आपके लिए काम करे और आपको आगे बढ़ाए। ‘इंडिया’ गठबंधंन को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।” इन 38 विधानसभा सीट में से 18 निर्वाचन क्षेत्र संथाल परगना क्षेत्र में हैं, जिसमें छह जिले – गोड्डा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज और पाकुड़ आते हैं।

अपराह्न 3 बजे तक 61 प्रतिशत से अधिक मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के तहत 38 निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को अपराह्न तीन बजे तक 61 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि 12 जिलों के 14,218 मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। 31 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा, हालांकि उस समय कतार में खड़े लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

पाकुड़ में 69.31 प्रतिशत
जामताड़ा में 68.24 प्रतिशत
रामगढ़ में 66.02 प्रतिशत
रांची में 65.84 प्रतिशत
दुमका में 64.79 प्रतिशत
देवघर में 64.55 प्रतिशत
गोड्डा में 62.91 प्रतिशत
साहेबगंज में 60.08 प्रतिशत
हजारीबाग में 58.16 प्रतिशत
बोकारो में 56.38 प्रतिशत
धनबाद में 56.32 प्रतिशत

Exit mobile version