Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नरेंद्र मोदी के संकल्पों में नौकरी- रोजगार और देश के गंगा जमुना संस्कृति पर कोई बातें नहीं : एजाज

Jobs and Employment : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (RJD )के प्रवक्ता एजाज अहमद ने आज कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपने संबोधन में 11 संकल्पों की चर्चा तो की ,लेकिन उसमें कहीं भी जनता और जनता के हितों की बात नहीं की गई, सिर्फ खोखले 11 संकल्पों को दोहराया गया।

अहमद ने रविवार को कहा कि देश के अंदर गंगा -जमुना संस्कृति को मजबूत करने की बात नहीं की की गयी और ना ही प्रधानमंत्री के भाषण में भ्रष्टाचार पर लड़ने का संकल्प दिखा। यदि भ्रष्टाचार पर लड़ने का संकल्प होता तो अडानी के मुद्दे पर पार्लियामेंट में बहस की जाती जो नहीं हो रही है।

नोटबंदी के समय कहा था कि इससे भ्रष्टाचार समाप्त होगा और माफिया पर अंकुश लगेगा। यदि नहीं हुआ तो झोला उठाकर चल देंगे लेकिन प्रधानमंत्री जी ना तो भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा और ना ही माफिया को रोका जा सका।स्पष्ट रूप से जुमलेबाजी की बात जो नरेंद्र मोदी जी ने किया उसके संबंध में भी प्रधानमंत्री जी ने नहीं बताया की हर के खाते में 15 लाख देने की बातें और हर साल नौजवानों को दो करोड़ नौकरी और रोजगार देने की बातें किसने की थी।और किसने कहा था कि यह जुमलेबाजी चुनाव के लिये थी।

राजद प्रवक्ता ने कहा यदि सच और सच्चाई इनके संकल्पों में होता तो देश में नौकरी और रोजगार के साथ-साथ देश के गंगा- जमुना संस्कृति पर भी बात प्रधानमंत्री जी अपने संबोधन में बातें किए होते। उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता जो देश की खूबसूरती रही है उस पर भी प्रधानमंत्री जी ने अपने भाषण में तुषारापात किया।

Exit mobile version