नई दिल्ली। राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2024 के अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। नई दिल्ली के रायसीना रोड स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित इस कार्यक्रम ने पत्रकारिता के मूल्यों के संरक्षण के प्रति पत्रकारों की अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद और डीपीसीसी अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में पत्रकारिता की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और निडरता पर जोर दिया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी ने पत्रकारिता की एकता की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार के पूर्व मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता, मीडिया और निष्ठा का क्षेत्र बदल रहा है और ऐसे समय में चुनौतियों का समाधान करना जरूरी है। इस अवसर पर दिनेश शर्मा समेत कई अन्य पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इन पत्रकारों में अरुण जोशी, सुनील नेगी, अनिल शर्मा, विजय शर्मा, शिवेंद्र, नवीन गौतम, प्रदीप चतुर्वेदी, राजीव गुप्ता, संदीप शर्मा, जूलिया गंगवानी और बनपानी पांडा जैसे नाम शामिल हैं। इन पत्रकारों ने न केवल समाचार रिपोर्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि अपने कार्यों के माध्यम से समाज में जन जागरूकता और सकारात्मक बदलाव लाने का भी प्रयास किया।