Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एक दिवसीय दौरे पर रविवार को उत्तराखंड पहुंचेंगे जे पी नड्डा

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह पार्टी कोर कमेटी की बैठक लेने के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे । पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 27 अगस्त को होने वालें इस दौरे की शुरुआत श्री नड्डा हरिद्वार स्थित ऋषिकुल विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थापित अमृत वाटिका में वृक्षारोपण से करेंगे। इसके बाद वहां ऑटोडोरियम में आयोजित हरिद्वार विधानसभा के बूथ संख्या 174 पर मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे ।

इसके बाद पार्टी अध्यक्ष देव संस्कृति विश्वविद्यालय के ‘वसुदेव कुटुंबकम् व्याख्यानमाला’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे । अपराह्न तीन से पांच बजे तक नड्डा गॉडविन होटल में पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम, सांसद समेत सभी सदस्य प्रतिभाग करेंगे। चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शाम में हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना करेंगे। अपने व्यस्तम दौरे के बाद वे रात 9.15 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Exit mobile version