Jyotiraditya Scindia ने सनातन धर्म विरोधी बयानों पर विपक्षी दलों के गठबंधन ‘‘इंडिया’’ पर साधा निशाना

इंदौरः केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डीएमके नेताओं द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादास्पद बयानों को लेकर विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए कहा कि इसमें शामिल बाकी दल इस तरह खामोश हैं जैसे उनके मुंह पर किसी ने टेप चिपका दिया हो। सिंधिया ने इंदौर के हवाई अड्डे.

इंदौरः केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डीएमके नेताओं द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादास्पद बयानों को लेकर विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए कहा कि इसमें शामिल बाकी दल इस तरह खामोश हैं जैसे उनके मुंह पर किसी ने टेप चिपका दिया हो। सिंधिया ने इंदौर के हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की भूमिका उत्तर से दक्षिण भारत तक देखी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, कि उत्तर भारत में एक ऐसा दल इस गठबंधन का भाग है जो सोचता है कि कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने का कदम गलत है। इस गठबंधन में दक्षिण भारत का एक ऐसा दल शामिल है जिसने सनातन धर्म को नष्ट करने की घोषणा कर दी है।

सिंधिया ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) नेताओं की विवादास्पद बयानबाजी की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए कहा कि सनातन धर्म विरोधी बातों पर इंडिया गठबंधन के बाकी दल ऐसे चुप हैं जैसे उनके मुंह पर किसी ने टेप चिपका दिया हो। उन्होंने कहा,‘‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अपनी अंतिम सांस तक जिस सनातन धर्म का निर्वाह करते रहे, उस सनातन धर्म को नष्ट करने की बात की जा रही है। जो गठबंधन भारत की नींव रूपी सनातन धर्म को नष्ट करने की बात करेगा, उसे देश की 140 करोड़ जनता नष्ट कर देगी।’’ सिंधिया ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सत्ता में रहने के दौरान तुष्टिकरण की नीतियों वाली वाली सरकार चलाई और आज बिहार में भी ऐसी ही नीतियों वाली सरकार चलाई जा रही है।

उन्होंने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें इस सूबे में तुष्टिकरण की राजनीति का सबसे बड़ा उदाहरण’’ बताया। विपक्षी दलों के ‘‘इंडिया’’ गठबंधन द्वारा टीवी समाचार चैनलों के 14 एंकर के बहिष्कार पर सिंधिया ने कहा,‘‘जिन लोगों के दिल काले होते हैं, वे लोगों को ब्लैक लिस्ट (काली सूची में डालना) करने का काम करते हैं। इस गठबंधन को देश की जनता ही ब्लैक लिस्ट करने वाली है।

- विज्ञापन -

Latest News